बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
राष्ट्रपति ने 2014 में आश्रम परिसर में बने संतेश्वर महादेव मंदिर का किया था उद्घघाटन।
बभनी।बनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज आश्रम कारीडाड चकचपकी में महामहिम के आगमन की तैयारियां जोरों पर है बड़ी संख्या में मजदूर सहित प्रशासनिक
अमला आश्रम को दुल्हन की तरह सजाने में लगे हैं।देश की महारत्न कम्पनी एनटीपीसी व एनसीएल के अधिकारी आश्रम में बन रहे वरुणोदय छात्रावास व सबरी भोजनालय को को सजाने में लगे है जिसका उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।वही लोक निर्माण बिभाग के अधिकारी कर्मचारी हेलीपैड दुरुस्त करने में लगे है। सेवाकुंज आश्रम के केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल जी ने बताया कि महामहिम के आगमन को लेकर आश्रम में काफी उत्साह है ।राष्ट्रपति अंत्योदय छात्रावास, वरुणोदय छात्रावास,सबरी भोजनालय का उद्घाटन करेंगे ।राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रसासनिक अमला भी सक्रिय है बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल की सफाई के लिये बड़ी संख्या में सफाईकर्मी लगाये गये है।
राष्टपति का सेवाकुंज आश्रम से रहा है पुराना नाता।
सेवाकुंज आश्रम के केंद्र प्रमुख कृष्ण गोपाल जी ने बताया कि राज्यसभा सांसद के रूप में महामहिम वर्ष 2002 में आये थे तब उन्होंने सोनभद्र मिर्जापुर के तत्कालीन एमएलसी जय प्रकाश चतुर्वेदी के साथ आश्रम में दो छात्रावास का शिलान्यास किया था जिसका शिलापट्ट आज भी मौजूद है।फिर 2014 में आश्रम परिसर में बने शंतेश्वर महादेव मंदिर का उद्घाटन भी वर्तमान महामहिम ने किया था।राष्ट्रपति बनने के बाद सेवा कुंज में श्री कोविंद का प्रथम आगमन है।देश के राष्ट्रपति के रूप में प्रथम आगमन पर सेवाकुंज में जश्न का माहौल है।आश्रम में रहकर पढ़ने वाले विद्यार्थी , स्वयं सेवक सहित क्षेत्र वासी महामहिम के आगमन पर उत्साहित है।