दिलीप अवस्थी की निर्भीक व निष्पक्ष पत्रकारिता सदैव प्रासंगिक
सोनभद्र। लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक जागरण के पूर्व संपादक तथा वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन लखनऊ के कोषाध्यक्ष रहे दिलीप अवस्थी के अवसान की सूचना से सोना चल के पत्रकार बेहद शोकाकुल हो उठे हैं। इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट से जुड़े लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के कोषाध्यक्ष रहे दिलीप अवस्थी के निधन की सूचना पर

सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार एवं आईएफडब्ल्यू जेके राष्ट्रीय पार्षद मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी अपनी गाड़ी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए सदैव चर्चा में बने रहने वाले प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गी अवस्थी जीके पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्री द्विवेदी ने यह भी कहा कि उनकी देश काल और समाज हित में निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता सदा सर्वदा प्रासंगिक बनी रहेगी। राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी, वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कमाल अहमद, महामंत्री प्रभात सिंह चंदेल, वरिष्ठ पत्रकार संतोष कुमार नागर, राजेश गोस्वामी, चंद्रमणि शुक्ला, राकेश शरण मिश्र, ज्ञानदास कनौजिया, सर्वेश श्रीवास्तव, डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर, राम अनुज धर द्विवेदी आज पत्रकारों ने भी दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal