– जन औषधि पर परिचर्चा में बोले, पीएम मोदी की यह पहल आम जनस्वास्थ्य के लिए बेहद उपयोगी
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- प्रधानमंत्री जन औषधि की जेनरिक दवाएं सस्ती भी हैं और किफायती भी हैं आम जनस्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल बेहद उपयोगी है यह बातें न्यूरो विशेषज्ञ डाॅ आरके सिंह ने कहीं। वह मंगलवार को रोडवेज रोड स्थित जन औषधि केंद्र पर आयोजित परिचर्चा में विचार व्यक्त कर रहे थे। एक से सात मार्च तक तरनि फाउंडेशन फार लाइफ की ओर से मनाए जा रहे जन औषधि सप्ताह के तहत हुए इस आयोजन में जन

औषधि के बारे में आम लोगों को जानकारी देने के लिए डाॅ आर के सिंह के अलावा फार्मेसिस्ट राजेश गौतम और प्रतीक मिश्र भी शामिल हुए। डाॅ आरके सिंह ने कहा कि जेनरिक दवाओं को लेकर किसी तरह भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए यह दवाएं उच्चगुणवत्ता की होने के साथ ही बेहद सस्ती होती हैं यह आम जनता के लिए पीएम मोदी की बेहद उपयोगी योजना है सभी लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान डाॅ आर के सिंह ने जन औषधि से जुड़ी लोगों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया परिचर्चा के दौरान युवा भाजपा नेता रमेश जायसवाल और अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान अनिल कुमार गुप्ता, रामनारायण सिंह, विनित मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal