शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ओदार गांव में संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर शनिवार को भव्य आयोजन किया गया तथा सर्वप्रथम संत शिरोमणि रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया। इस दौरान

वक्ताओं ने कहा कि भेदभाव से ऊपर उठकर दबे-कुचले लोगों की परेशानियां दूर करते हुए जनहित में कार्य करने वाले ही सच्चे संत शिरोमणि कहलाते है।संत शिरोमणि रविदास जी ऐसे ही महान संत थे संत जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गया कि आज के बदलते आधुनिक युग में संत शिरोमणि रविदास जी प्रासंगिक हैं और उनके द्वारा

बताए गए सन्मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। वक्ताओं में मुख्य रूप से सम्बोधन कुशवाहा, बेचन भारती, कल्लू राम, राजेश मौर्या, कमलेश,कौशिल्या के अलावा अन्य कई लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविन्द्र नाथ एवं संचालन पुनवासी राम द्वारा किया गया। इस अवसर पर हजारों अनुयाईयो के अलावा भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal