सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सोन साहित्य संगम सोंनभद्र के तत्वाधान में नगर स्थित कार्यालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माँ भारत के अमर सपूत पंडित चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस तथा संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर एक काब्य गोष्ठी/विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के निदेशक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने की एवम संचालन संस्था के संयोजक राकेश शरण

मिश्र ने किया। गोष्ठी की शुरुआत उपस्थित कवियों द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवम माँ सरस्वती के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इसके बाद कवि सरोज सिंह द्वारा सरस्वती वंदना गा के गोष्ठी का विधिवत आगाज किया गया। गोष्ठी में उपस्थित कवियों में मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी,ओम प्रकाश तिवारी,सुशील राही, दिवाकर द्विवेदी मेघ विजयगड़ी, सरोज सिंह,प्रदीप धर द्विवेदी ने अपनी रचनाओं से सभी को काब्य रस में सराबोर कर दिया। गोष्ठी का सफल संचालन कर रहे राकेश शरण मिश्र ने “भारत के अमर शहीदों की मैं कथा सुनाने आया हूँ” सुनाकर राष्ट्र भक्ति की भावना का संचार करते हुए श्रोताओ को वाह वाह कहने पर मजबूर कर दिया। गोष्ठी में दीपक सिंह,अनिल कुमार मिश्र, रामेश मिश्र, राजेश देव पांडेय, अनुराग, बच्चा चौबे,विकास केशरी, अभय सिंह आदि तमाम श्रोता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal