2002 में साडा से सड़क निर्माण कराया गया था
सभी दल के जनप्रतिनिधियों ने सड़क को पीच कराने का किया था वादा
कोन-सोनभद्र-(नवीन चन्द्र)- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करईल में शक्तिनगर विकास प्राधिकरण क्षेत्र से 16 किलोमीटर की लंबाई की सड़क स्वीकृत कर कार्य किया जा रहा था लेकिन तब से लेकर आज तक उक्त सड़क पर गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया। जैसे जैसे चुनाव आते है हर दल के जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से वादा किया कि इस बार हम जीत कर
जायेगे तो उक्त सड़क पर तारकोल की पेंटिंग जरूर करा देगे। ग्रामीण हिनोती देवी,पनपती देवी,चम्पा देवी,दिलवन्ति देवी,विनोद,भुनेश्वर,गौरव,राजेन्द्र आदि का कहना है कि हम सभी ग्रामवासी सब दल के विधायकों पर विश्वास किया और वोट दिया और उसी दल के विधायकों की सरकार बनी लेकिन हमारी समस्या जस के तस रह गयी। पूर्व प्रधान शोभनाथ ने बताया कि इस सड़क के लिए हम लोगो ने ग्राम प्रधान संघ के माध्यम से भी जिलाधिकारी व कार्यदायी संस्था व पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुए सड़क पर तारकोल बिछाने की मांग की थी लेकिन आज तक कोई अधिकारी इस सड़क पर ध्यान नही दिया। मोहन,राजेन्द्र,अक्षय ,परशुराम,
सखीचंद ,ओमप्रकाश का कहना है यह सड़क करईल उच्य प्राथमिक विद्यालय से परसाजरी सीता कुंड तक कि 16 किलोमीटर लम्बाई है जिस पर इस गांव में 8 हजार लोग निवास करते है उसके बावजूद इस सड़क पर कोई भी गाड़ी गुजरती है तो सड़क से निकली गिट्टी गाड़ी के टायर से छिटकर जख्मी कर देती है यही नही हम लोग के रिश्तेदार भी इस सड़क के गुजरने के बाद उक्त गांव में रिश्ता करना नही चाहते है जिससे अगर सड़क नहीं बनी तो हम लोग सभी चुनाव का बहिष्कार भी करेंगे। इस सम्बंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता हरिशंकर यादव का कहना है कि सदर विधायक भुपेश चौबे का पत्र आया था दो किलोमीटर मेरे विभाग का था जो पेंटिंग हो चुका है शेष गांव के अंदर जो मजरा जुड़ता है उस पर स्टीमेट बना शासन को भेजा जा चुका है। वही सदर विधायक भुपेश चौबे का कहना है कि उक्त सड़क के लिए मैंने विधान सभा मे प्रश्न किया था जिस पर कुछ काम भी हुआ शेष मजरा जोड़ने वाला सड़क पर स्टीमेट बन कर तैयार है जल्द कार्य शुरू होगा। इधर अवर अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि उक्त ग्राम पंचायत में चरकी मजरा को जोड़ने के लिए 2.3 किलोमीटर का टेंडर निकला जा चुका है शेष शासन में पत्र गया है जैसे स्वीकृति मिलेगी टेंडर निकाल कर कार्य शुरू हो जाएगा।