गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट द्वारा सोनभद्र नगर के बढौली शिव मंदिर पोखरा पर स्वच्छता का आंशिक शुभारंभ कर जन जागरण अभियान

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- गुप्तकाशी सोनभद्र के प्रकृति संस्कृति एवं पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्धन के क्रम में 24 फरवरी को जनपद के मुख्यालय सदर के सबसे नजदीकी प्राचीन व ऐतिहासिक जलस्रोत बढौली पोखरा पर जल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश देते हुए गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे के मार्ग दर्शन में ट्रस्ट के सदस्य साधु संत एवं

स्थानीय रहवासियों ने सोनभद्र नगर के बढौली शिव मंदिर पोखरा पर स्वच्छता का आंशिक शुभारंभ कर जन जागरण किया। स्वच्छता के उपरांत गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने कहा कि नगर के सबसे नजदीक एवं पौराणिक तालाब को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सब की है तथा अपने सभी जल स्रोतों का संरक्षण एवं स्वच्छता कर उनका उपयोग करना है। प्राचीन बढौली पोखरा के

ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के सदस्य अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि इस पोखरे के जल में अद्भुत शक्ति है तथा इसमें किसी तिथि अनुसार स्नान करने पर शरीर के ऊपर के त्वचा एवं चर्म रोग बिल्कुल समाप्त हो जाते हैं अतः ऐसे प्रमुख पोखरे से स्वच्छता का शुरुआत कर नगर व जनपद के सबसे प्राचीन प्रमुख पोखरों तालाबों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का अभियान गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट चला रहा है । कार्यक्रम में पहुंचे सभी प्रमुख सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हुए गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश अग्रहरी ने कहा कि गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट जनपद के स्थापना दिवस 4 मार्च को मनाने के साथ अब तक आजादी के बाद गुप्तकाशी ने क्या खोया क्या पाया क्या पाना है की दिशा में अध्ययन कर जनपद को संपन्न व खुशहाल बनाने की दिशा में काम कर रहा है साथ ही अपने सभी जल स्रोतों को संरक्षित कर सोनभद्र को पर्यटन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए निरंतर काम करता रहेगा। इस अवसर पर पूज्य नागा संत श्री राम पुरी जी ,पूज्य कृष्ण केशव दास जी महाराज,वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता इंदु पांडे, रुबी गुप्ता, पप्पू चौबे, दिनेश सिंह, आलोक चतुर्वेदी, दरोगा तिवारी, राजीव चतुर्वेदी, प्रभा शंकर, प्रशांत मिश्रा, हिमांशु सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Translate »