सोनभद्र- बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं पर हो रहे अत्याचार जुल्म हत्या जैसे मामले को लेकर अधिवक्ता आज आक्रोशित रहे अधिवक्ताओं ने तेलगाना में अधिवक्ता दंपति की हत्या

पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए हमलावरों को गिरफ्तार और परिजनों को मुआवजा दिए जाने की अधिवक्ताओं ने मांग उठाई। सिविल बार संघ के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि आज अधिवक्ताओं पर आए दिन अत्याचार मारपीट हत्या जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं इसमें कई अधिवक्ताओं की प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हत्या कर दी गई

लेकिन शासन के द्वारा ठोस कानून नहीं बनने के कारण अधिवक्ताओं पर हमले बढ़ते जा रहे हैं, अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सुरक्षा कानून बनाए जाने और लागू किए जाने की मांग किया है, इसके पूर्व संयुक्त बार संघ अधिवक्ताओं का जुलूस कचहरी परिसर से निकला जो नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचा तहसील में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार विकास कुमार पांडेय को सौंपा। जुलूस में नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव, रामपाल जौहरी, प्रभु सिंह ,राकेश श्रीवास्तव, उपेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट, प्रदीप कुमार, जीवन राम चंद्रवंशी एडवोकेट जवाहर,लाल ,संजीव कुमार गुप्ता ,संतोष कुमार के अलावा काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal