सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- अगर आप बेरोजगार हैं, नौकरी की तलाश है तो 24 फरवरी आपके लिए काफी अहम हो सकती है। इस तिथि को राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज लोढ़ी में रोजगार मेला लगाया जाएगा। तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में करीब तीन हजार पदों पर भर्ती के लिए कई कंपनियां साक्षात्कार लेंगी। इसकी तैयारी भी सेवा योजन विभाग ने शुरू कर दी है। जिला सेवा योजन

अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सेवायोजन विभाग और उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। 24 फरवरी को सुबह नौ बजे से मिशन रोजगार अभियान के तहत होने वाले इस आयोजन में साक्षात्कार से लेकर अन्य कार्यवाही होगी। बताया कि निजी क्षेत्र की 35 से 40 कंपनियां विभिन्न तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों पर लगभग 3000 रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती करेंगी। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं आईटीआई और डिप्लोमा प्राप्त बेरोजगार शामिल हो सकते हैं। जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष तक है और इच्छुक हैं तो शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं बायोडाटा एवं फोटो सहित राजकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज लोढ़ी में उपस्थित होकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal