सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा चलाऐ जा रहे अभियान अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई व एनबीडब्ल्यू के तहत मु०न०- 8361/2020, धारा 08/21एनडीपीएस एक्ट व मु०न० 1869/2021 धारा 08/20 एनडीपीएस

एक्ट वारंटी अपराधियों के गिरफ्तारी के क्रम में घोरावल क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के कुशल निर्देशन में वारंटी संजय पुत्र भगवान निवासी शाहगंज व राजू कश्यप पुत्र सरजू प्रसाद निवासी शाहगंज को थानाध्यक्ष शाहगंज देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा वारंटीगण के घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस गिरफ्तारी टीम में चौकी प्रभारी आशीष कुमार सिंह व कास्टेबल रामनिवास यादव शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal