सोनभद्र- बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में रविवार को देश प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले विभूतियों को वाराणसी की आवाज न्यूज़ चैनल की ओर से राष्ट्र गौरव रत्न अलंकरण सम्मान से विभूषित किया जाएगा। यह जानकारी न्यूज़ चैनल के

प्रबंध निदेशक डॉ सुनील जायसवाल ने देते हुए बताया है कि आयोजन होटल प्रताप पैलेस में सायं 4:00 बजे से होगा। डॉक्टर जायसवाल के अनुसार प्रत्येक वर्ष न्यूज़ चैनल के वार्षिकोत्सव समारोह के होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों से पत्रकारिता, साहित्य, कला व संस्कृति, शिक्षा, चिकित्सा, समाज सेवा, औद्योगिक संबंध, योगा और

खेलकूद जैसी विधाओं में उल्लेखनीय कार्य करने वाले दर्जनों विभूतियों को राष्ट्र गौरव रत्न अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। इसी क्रम में सोनभद्र के वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि रविवार को काशी में वाराणसी की आवाज न्यूज़ चैनल की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में सोनभद्र के

साहित्यकार डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर, पत्रकार राकेश शरण मिश्र, शिक्षाविद चंद्रमणि शुक्ला, एनटीपीसी के सहायक प्रबंधक मानव संसाधन मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव को भी उपरोक्त अलंकरण से विभूषित किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal