शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में आयोजित किक प्रिमियर लीग 2021 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मे शुक्रवार को मुख्य अतिथि मनोज सोनकर व विशिष्ट अतिथि प्रमोद पटेल ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान कमेटी के

पदाधिकारियों के द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। उद्घाटन मैच में पहला मैच दुरावल और लसडी के बीच खेला गया जिसमें लसडी

ने टाँस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया दुरावल निर्धारित 10 ओवर में 91 रन बना पाई और लसड़ी ने मैच खेलकर 8.3 ओवर में जीत हासिल कर लिया और जिसके मैन ऑफ द मैच सुरेन्द्र प्रताप को पुरस्कार दिया गया जिन्होंने 28 रन बनाए। दूसरा मैच शाहगंज और अम्ऊड के बीच खेला गया जिसमें शाहगंज टाँस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया

निर्धारित 8 ओवर में 70 बनाए इसमें अम्ऊड की टीम ने मात्र 40 रन ही बना पाई और इस मैच के मैन ऑफ द मैच कृष्णा का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान सुशील सिंह, आकाशबली सिंह, संतोष वर्मा, अमीत सिंह, मोनू श्रीवास्तव, गोल्डेन श्रीवास्तव, विमलेश सिंह, रोहित चन्द्रवंशी,धर्मेंद्र अग्रहरी,रोहित सिंह, शनि केशरी,रोहित पाण्डेय, मनोज विश्वकर्मा, शिवा गुप्ता सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal