बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। विकासखंड के ग्राम पंचायत चक-चपकी में सेवाकुंज आश्रम के बगल के पांच घरों में बिजली अबतक नहीं पहुंची उन घरों में मीटर लगवा दिए गए हैं जिसके बावजूद लोग बिजली की आस लगाए बैठे रहे परंतु उन्हें बिजली नसीब नहीं हुई। ग्रामीण उमापति, परमेश्वर, आलोक, लालबहादुर, कष्णलिल ने कहा कि सेवा समर्पण संस्थान में कितने
अधिकारियों व प्रतिनिधियों का आना-जाना लगा होता है अबतक ग्राम प्रधान ने भी इस मामले से अवगत नहीं कराया उन घरों में सोलर भी नहीं मिला जिससे लोग हजार दो हजार की बैटरी खरीदकर या कोई लालटेन जलाकर रहने को विवश हैं। बताते चलें कि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पर शीशटोला में अब तक बिजली आई ही नहीं और न ही तार या अन्य उपकरण लगाए गए हैं।जिस मामले को लेकर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है। जब इस संबंध में चक-चपकी ग्राम प्रधान परवेज से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा इस तरह कि कई लापरवाही की गई है उन घरों के साथ-साथ हमारे ग्राम पंचायत के बोदराडांड़ व मड़ई टोला है वहां भी बिजली नहीं पहुंच सकी है जबकि विद्युतीकरण के लिए सर्वे भी कराया जा चुका है जिसके बावजूद लोगों के घरों तक बिजली नहीं पहुंच सकी है हमने विभाग से संबंधित उच्चाधिकारियों से कई बार मांग भी किया।इस संबंध में अवर अभियंता बिहारी लाल से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मीटर लगा दिया गया है और बिजली न पहुंच सकी है इस मामले की जानकारी मुझे नहीं मिली है और जो मोहल्ले बिजली से वंचित रह गए हैं उनकी लिखित जानकारी हमें अबतक किसी ने नहीं दिया है विभाग की तरफ से कुछ पोल आने वाले हैं जैसे भी आ जाएंगे हम बाकी जगहों पर लगवा देंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal