प्रयागराज-लवकुश शर्मा 7052878263
प्रयागराज-फूलपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले बहरिया थाना क्षेत्र के बंतरिया बजाही निवासिनी एक विवाहिता को दहेज के लिए जला के मारने का किया गया प्रयास।

फूलपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर मलेथुआ निवासी प्रेमचंद भारतीय ने बहरिया थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मैं अपनी बहन रीता देवी की शादी 2016 में बहरिया थाना क्षेत्र के बंतरिया बजाही निवासी राम कुमार भारतीय पुत्र कल्लू भारतीय के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया था और अपनी समर्थ के अनुसार दान दहेज भी दिया था इधर एक साल पहले दहेज को लेकर बहन के पति सास ससुर वह देवरानी हमारी बहन को प्रताड़ित करने लगे और दहेज लाने के लिए दबाव डालने लगे हम लोगों ने काफी समझाया बुझाया लेकिन यह लोग नहीं माने आज गुरुवार को दिन में ग्यारह बजे मिट्टी का तेल डालकर हमारे बहन को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया जिससे हमारी बहन गंभीर रूप से झुलस गई जहाँ हम लोगों ने सूचना पाकर गंभीर रूप से झुलसी हुई बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैलहा ले आये जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर रूप से झुलसी महिला को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया बहरिया कोतवाल राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि पीड़िता के भाई की तहरीर पर पति सास ससुर वह देव रानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal