प्रयागराज-लवकुश शर्मा 7052878263
हंडिया-प्रयागराज
हंडिया-अपना दल एस हंडिया विधानसभा की जोन स्तरीय मासिक बैठक पटेल नगर बमैला में जोनाध्यक्ष पश्चिमी टंटू वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।मासिक बैठक के प्रभारी अनिल पटेल ने कहा कि हटिया विधानसभा के प्रत्येक वार्ड से जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सभी कार्यकर्ता इमानदारी से मिलकर जिताने का कार्य करें।

अजय पटेल ने कहा कि
संगठन को बूथ तक तक तैयार करने की जरूरत है और वन बूथ टेन यूथ के सिद्धांतों पर कार्य करने की आवश्यकता है तभी हम प्रत्येक बूथ को जीत सकते हैं।
इस बैठक में प्रहलाद पटेल,टंटू वर्मा,विनोद पटेल, राजू पटेल, अक्षय प्रजापति, दारा सिंह शिव कुमार,
मुलायम भारतीया,राममूरत पटेल,सोनू भारतीया,
सुनील कुमार आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal