प्रयागराज-लवकुश शर्मा 7052878263
उतरांव (प्रयागराज)उतराव थाना क्षेत्र के कटहरा बाजार में सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई।वही चालक समेत तीन महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई।

बुधवार सुबह लगभग 9:00 बजे के करीब फूलपुर परासिन पुर गांव निवासी लख्खी देवी 65 वर्ष पत्नी स्वर्गीय राज किशोर 3 महिलाओं के साथ फूलपुर थाना अंतर्गत सारीपुर में मिट्टी में ऑटो से मिट्टी में शामिल होने जा रही थी। जैसे ही उत्तराव थाना क्षेत्र के कटहरा बाजार में ऑटो पहुंचा ही था कि सामने से आ रही तेज रफ्तार आर्टिका कार ने जोरदार टक्कर मार दिया।तेज टक्कर लगने से अप्पे पलट गई। वही अप्पे में बैठी लकी देवी 65 वर्ष पत्नी राजकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। तथा साथ में बैठी धनपत्ति पत्नी लल्लू,गजन देवी पत्नी राम आसरे वर्मा,अमरावती पत्नी अमरजीत व चालक सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये।

अप्पे पूण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया तथा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक लकी देवी के बेटे नही थे सिर्फ दो बेटियां हैं। जो मायके में ही रहकर बेटियां अपनी मां की सेवा करती थी। वही वृद्ध की मौत से दोनों बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal