ओम प्रकाश रावत (विंढमगंज सोनभद्र)विंढमगंज-सोनभद्र- विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह में प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण योजना
हर घर को शौचालय मे सरकारी धन गमन की शिकायत बीते दिनों तहसील दिवस वह आई जी आर एस ऑनलाइन शिकायत की जांच करने आज पहुंचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत दुद्धी ने जांच कर मौके पर मौजूद संबंधित सचिव व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगाई तथा दर्जनों शौचालय नहीं बनने व कई शौचालय के दरवाजा, छत,
गड्ढा नहीं बनने की भी बात कही। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सलैयाडीह में हर घर को शौचालय देने में हीला हवाली व सरकारी धन का बंदरबांट की शिकायत बीते दिनों तहसील दिवस व आइजीआरएस पर ऑनलाइन शिकायत ग्राम पंचायत निवासी अरविंद कुमार जायसवाल ने किया था जिस पर आज दोपहर मौके पर जांच हेतु पहुंचे सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्रा ने अपने
साथ लाए दर्जनों सफाई कर्मियों के साथ शौचालय का स्थलीय निरीक्षण किया जांच के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव व ग्राम सचिव अरशद खान के साथ-साथ शिकायतकर्ता अरविंद कुमार जयसवाल मौजूद रहे। जांच के उपरांत पंचायत भवन सलैयाडीह पर पहुंच सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविदत्त मिश्रा ने कहा कि शिकायतकर्ता का शिकायत कुछ हद तक सही है जिसमें मौके पर हिरमनिया पत्नी बिसेसर, लखपतिया पत्नी पुटू, लालबहादुर पुत्र विलास, पप्पू पुत्र लक्ष्मण, लक्ष्मण पुत्र बंशी, गीता पत्नी मनोहर, चरित्तर पुत्र रामजतन, राजेश पुत्र राम चरित्र, श्याम बिहारी पुत्र मोतीलाल, मोतीलाल पुत्र राम सुंदर, मोहन पुत्र राम सुंदर, नंदू पुत्र विलास, उपेंद्र इत्यादि लाभार्थियों का शौचालय आधा अधूरा बना हुआ है कई शौचालय का गड्ढा ही नहीं बना है कई शौचालय का दरवाजा नहीं लगा है कुछ में दरवाजा लगे हैं तो घटिया किस्म के दरवाजा लगे हैं तथा कुछ शौचालय पूर्ण नहीं होने की दशा में उसका उपयोग घर में रखें सामान जैसे लकड़ी गोबर उपली भर कर रखा गया है जांच में जो भी गड़बड़ियां हमें मिली है उसको हम उच्च अधिकारियों को अवगत करा देंगे। जांच के दौरान ग्रामीणों में इस बात की चर्चा हो रही है कि कई बार जांच हुई किंतु कोई कार्यवाही नहीं निष्पक्ष जांच भी हो रही है तो कारवाई क्यों नही सिर्फ जांच कर खानापूर्ति पूरा किया जा रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal