– अण्डर लोड व ओभर लोड जांच के नाम पर अधिकारी मस्त, वाहन स्वामी व जनता त्रस्त
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- खनिज विभाग की दोहरी नीति के कारण आज के परिवेश में भी शासन के तमाम आदेशों के बावजूद भी अण्डर लोड व ओभर लोड वाहनों के खेल में सम्बन्धित विभागीय
अधिकारी मस्त है वहीं जाम के झाम के साथ वाहन स्वामी से लेकर आम जनता यात्री तक परेशान हैं। वहीं ओभर लोड वाहनों के जांच के नाम पर जिला प्रशासन मुख्य राज मार्ग स्थित टोल प्लाजा पर कब्जा करके सात लाइन में से केवल खनिज विभाग के अधिकारियों के आदेश 2 लाइन को ही चलाया जाता है जिससे जाने वाली गाड़ियों का ताता लगा रहता है और आवागमन अवरुद्ध कर उच्चतम न्यायालय के
आदेशों की भी धज़्जिया उड़ाई जा रही है। जिला प्रशासन भी मुक दर्शक बना तमाशा देख रहा है। जांच के नाम पर रात के अंधेरे से लेकर दिन के उजाले तक होने से छोटे बड़े यात्रियों के वाहनों के साथ एम्बुलेंस, सरकारी बस, स्कूल बस सभी आम जनमानस आए दिन जाम के झाम से परेशान हो रहे। बताते चलें कि वर्षों से खनन विभाग के मिलीभगत से तमाम प्रयासों के बावजूद भी ओवर लोड वाहनों पर अंकुश नहीं लग पाया। जिससे आज तक अण्डर लोड व ओवर लोड वाहनों के खेल में सम्बन्थित विभागीय अधिकारी मस्त है वहीं ओवर लोड वाहनों के जांच के नाम पर वाहन स्वामियों की जबरदस्त शोषण किया जा रहा है।