प्रयागराज-लवकुश शर्मा7052878263
प्रयागराज।फुलपुर थाना क्षेत्र के सन्डलपुर गांव स्थित हजरत अली शाह के मजार पर सालाना उर्स मेले में चादर पोशी जुलूस में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा ! सिठौली बाजार से चादर पोशी का जुलूस के साथ लोग नाचते गाते मजार पर पहुँचे और मजार पर चादर चढा़ कर बाबा से दुआ मांगी! मेले में आये अंय लोग भी बाबा की मजार पर चादर चढ़ाये! मन्नते पूरी होने पर कई जायरिनो ने लंगर चला कर पुण्य कमाया।
प्रयागराज जनपद के फुलपुर थाना क्षेत्रके सन्दल पुर गांव में हजरत सैय्यद अली शाह का मजार है।मजार पर जिले और प्रान्त ही नही दूसरे प्रान्त के लोगो के लिए यह मजार आस्था का प्रतीक है।मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से बाबा के मजार पर जो कुछ माँगता है उसकी मुराद पूरी होती है।तेरह फरवरी से तीन दिवसीय सालाना उर्स मेला शुरू हुआ ।मजार पर जायरिनों के भीड़ उमड़ पड़ी! मजार पर चादर और प्रशाद चढ़ा कर बाबा से दुआ मांगी।मेले मे बिहार गुजरात मध्यप्रदेश दिल्ली महाराष्ट्र आदि प्रांतों से आये जायरीन मजार पर मत्था टेक लंगर पर प्रसाद ग्रहण किया।रात को जवाबी कौवाली का आनंद उठाया!मजार के संरक्षक बाबा सहीद ने मेला संपन्न होने लोगों का आभार प्रकट किया! वही पर अरविंद ,सी एम श्रीवशतो ,मोहम्मद मारूफ उर्फ राजू असफाक ,कमलेश ,अजीजुल रहमान रराजेस जुमार,मनोज कुमार ,मोहम्मद सिकंदर ,विजय कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे