नगवाँ आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का प्रथम बैच प्रशिक्षण सम्पन्न,प्रमाण पत्र वितरित

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विकास खण्ड नगवां बीआरसी केंद्र पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के तहत तीन वर्ष से छः वर्ष तक वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ाने की व्यवस्था की जानी है इस निमित्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण सत्र का संचालन प्रशिक्षक संजयजायसवाल द्वारा किया गया प्रशिक्षण में कार्यकत्रियों को छोटे बच्चों को पढ़ाने,उनकी इंद्रियों को प्रशिक्षित करने तथा आरम्भिक पठन कौशलों के विकास पर तथा उनके पोषण पक्षों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। सोमवार को प्रशिक्षण का आखिरी दिवस था प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली सभी कार्यकत्रियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी अमित कुमार दूबे नें सभी कार्यकत्रियों को शिक्षण-प्रशिक्षण की महत्ता बताते हुए पूरे मनोयोग से आगामी सत्र में सभी आँगनवाणी केंद्रों पर बच्चों की आरम्भिक शिक्षा सुचारू रूप से चलाने का आह्वाहन किया तथा अमीत दुबे ने प्रशिक्षण पूर्ण करने वाली सभी कार्यकत्रियों को उनकी कार्य कुशलता एवं दक्षता बढ़ाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहने को कहा।

Translate »