घोरावल-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- ऐतिहासिक व धार्मिक शिवद्वार मंदिर परिसर में रामायण कथा व भजन कीर्तन 49 वर्ष पूर्ण कर 50 वें वर्ष में प्रवेश हुआ। एक वर्ष तक प्रसाद वितरण का संकल्प लेते हुए डॉ परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव ने सोमवार से प्रसाद वितरित कराया तथा पचास वर्ष पूर्ण होने पर रामायण की अर्ध सदी पर महोत्सव कराने की उद्घोषणा की
गयी उपस्थिति व सहभागिता सन 1982 से चल रहे प्रत्येक सोमवार को होने वाले रामायण कथा व कीर्तन के लिए यह सोमवार विशेष दिन रहा। भजन कीर्तन व रामायण कथा की प्रस्तुति विद्वानों के द्वारा किया गया जिसमें श्याम नारायण त्रिपाठी के अलावा अन्य विद्वानों ने कार्यक्रम को सम्पन्न कराया। भक्तगणों के निर्देश के क्रम में इसी परिसर में एक इन्वर्टर की व्यवथा भी स्थायी रूप स्थापित करायी गयी बताते चलें कि स्थापना वर्ष 1982 के उक्त कार्यक्रम के संस्थापक अब नही रहे लेकिन उनके परिजन व रामायण समिति निरंतरता बनाएं हुए हैं। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष लोकपति सिंह,हरिहर सिंह, रजनीश झां,रामचन्द्र पासी, लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद रहे।