बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)जवानों का सम्मान करो पुरानी पेंशन बहाल करो के लगे नारे।बभनी। रविवार को पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आज ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी में शिक्षकों द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सभी सम्मानित
शिक्षक, शिक्षामित्र ,अनुदेशक एवं समाज के सम्मानित साथी उपस्थित होकर देश के जवानों की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षिक्षक श्यामलाल मु.आरिफ, अध्यक्ष , अखिलेश द्विवेदी, शकीर अख्तर ,अमित केसरवानी, संदीप शर्मा, सरताज अंसारी ,रामगोपाल, नीतीश पाठक, अरविंद, शशीकांत , नीतीश कुमार, अखिलेश वर्मा
समेत अन्य शिक्षकों ने श्रद्धांजली अर्पित कर । सभी ने श्रद्धांजलि अपने विचार व्यक्त किए और तत्पश्चात अखिलेश द्विवेदी द्वारा अंतिम विचार व्यक्त करने के पश्चात 2 मिनट का मौन रखा गया और फिर कैंडल मार्च बीआरसी से बभनी मार्केट की तरफ एवं फिर बीआरसी से बभनी थाने तक पैदल विशाल कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें राष्ट्र के लिए नारा लगाते हुए सभी मित्र एक साथ रहे ।भारत माता की जय ,वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद, जवानों का सम्मान करो ,पुरानी पेंशन बहाल करो। के नारे लगाए गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal