मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोज़न, पुलवामा के शहीदों को दी श्रद्धांजिल

ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)- विंढमगंज के कल्याण मंडप में आर.डी.एस सदस्य गण बृज किशोर सिंह द्वारा मातृ-पितृ पूजन दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम के सफल संचालन में आदर्श नगर वासियों ने अहम भूमिका निभाई। आयोजित इस विशेष मातृ-पितृ पूजनकार्यक्रम में पहुंचे बच्चों ने माता-पिता को स्वच्छ आसन पर बैठाकर फूल मालाएं पहनाई, तिलक किया और हाथों में पूजा की थाली लेकर उनकी पूजा अर्चना के बाद माता-पिता ने भी बच्चों को आशीर्वाद दिया। मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में भारतीय परंपरा से भरपूर कार्यक्रम की झलक को देखकर माता-पिता सहित उपस्थित अन्य लोग काफी खुश दिखाई दिए। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों व लोगों ने मातृ-पितृ पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे भारत की प्राचीन संस्कृति व सभ्यता से सरोबार आयोजनों को निरंतर करते रहने की संयोजक मंडल से अपील की। इस अवसर पर मौजूद अभिभावकों के बच्चों को संबोधित करते हुए राजेश कुमार रावत ने कहा कि विदेशी जीवनशैली व वेलेंटाइन-डे जैसी पश्चिम सभ्यता के नाम पर देश के बच्चों व युवाओं को भ्रमित कर उन्हें पथ भ्रमित कररही है। हमें वेलेंटाइन डे व पश्चिम सभ्यता को पूरी तरह नकार कर हर वर्ष मातृ-पितृ पूजन दिवस अर्थात शुद्ध में माता-पिता को समर्पित असली प्रेम दिवस मनाना है। वहीं नंदकिशोर गुप्ता ने बच्चों व युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने की बजाय भारतीय संस्कृति व सभ्यता को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए अपने माता-पिता की पूजा करके वेलेंटाइन डे को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाए। मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम के बाद युवक मंगल दल के अजय कुमार गुप्ता ने लोगों के साथ 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में बलिदान हुए जवानों को कैंडल जलाकर दो मीनट मौन रख कर श्रद्धांजलि दी । यह जवान उस समय बलिदान हो गए थे जब वे जम्मू से श्रीनगर में अपनी डयूटी पर जा रहे थे कार्यक्रम के संचालन में ओम प्रकाश रावत, अजय कुमार पासवान, संजय डीजे, संजय गुप्ता , सुरेंद्र कुमार, महेश रावत , मुन्ना उरांव, दिपक कुमार, कु.मोना, मेनसी, सलोनी, अनिता देवी, आदि लोग मौजूद थे।

Translate »