शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- पिछले तीन फरवरी से चल रहे जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज के मैदान में स्व० गौरी शंकर सिंह स्मृति क्रिकेट
प्रतियोगिता में रविवार को फाइनल मैच कछवा मिर्जापुर और डा० एचपी सिंह सोनभद्र के बीच खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में राष्ट्रगान के बाद पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के लिए
खिलाड़ियों, कमेटी व सभी दर्शकों के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर वीर जवानों के शहादत को याद किया गया तथा मैच में प्रत्येक खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर फाइनल मुकाबले को खेला। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि भाजपा पुर्व
जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी व विशिष्ट अतिथि अतिथि के रूप में पंकज पटेल रहे अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फाइनल मुकाबले में चाँदी के सिक्के से टाँस उछाला गया और
कछवा मिर्जापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19.1 ओवर में सभी खिलाड़ी खोकर 149 रन बनाए और जबाब में उतरी डा० एचपी सिंह सोनभद्र की टीम रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए मुकाबले में 13 ओवर में सभी विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई और प्रतियोगिता की उपविजेता रही। इस मैच के मैन आफ
द मैच कछवा मिर्जापुर के खिलाड़ी अंकेश यादव को हीरो साइकिल कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया अंकेश यादव ने शानदार 44 गेदों पर 78 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। टुनामेंट के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडी
मैन ऑफ द मैच सीरीज का पुरस्कार भी अंकेश यादव को स्व० रामसागर सिंह के स्मृति में वाशिंग मशीन पंकज पटेल भाजपा पुर्व जिला उपाध्यक्ष के द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता में विजेता टीम को पच्चीस हजार
रुपये नगद व उपविजेता टीम को पन्द्रह हजार रुपये नगद मुख्य अतिथि पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर
तिवारी के द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट दर्शक, बेस्ट बालर,बेस्ट कीपर, बेस्ट फिल्डर, बेस्ट कैच,बेस्ट अम्पायर, बेस्ट कमेटेंटर का पुरस्कार भी कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा दिया गया एवं प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच मे आशीष सोनी के द्वारा चाँदी का सिक्का प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अंपायर के रूप में अमित सिंह, नारायण सोनी और
कमेंट्रेटर अमृत गुप्ता व स्कोरर रजत केशरी व सुनील चौबे रहे। इस मौके पर यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मनोज केशरी, संयोजक देवेंद्र पांडेय, सुरेश सिंह,कप्तान आलोक पटवा, सुधीर सिंह कुशवाहा,श्री प्रकाश सिंह, भाजपा पार्षद रावर्टसगंज श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, प्रदीप मौर्या, बाबा जी,
सचिन पांडेय, आकाशबली सिंह, विमलेश पटेल, संतोष वर्मा, अमीत दूबे, रवि केशरी, नीरज चौबे, तेजबली सिंह पटेल, भोला सिंह पटेल, शुभम सोनी, संदीप सिंह,मनीष केशरी, रोहित चंद्रवंशी,कन्हैया सिंह, शनि गुप्ता,भाजपा नेता कृष्णा पटेल उर्फ छोटू पटेल, नितीश पटेल, सुरेंद्र पटेल, विनोद यादव, श्यामसुंदर पटेल, विकास सिंह,रोहित सिंह सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी व हजारों दर्शक मौजूद रहे।