सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करमा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं-241/16 धारा- 3(1) गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त डाक्टर उर्फ मैसुद्दीन पुत्र गुलाम मुहम्मद निवासी ग्राम खुटहनिया, थाना करमा,जनपद सोनभद्र के द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अपनी पत्नी के नाम से क्रय की गयी भूमि कीमती लगभग 20,00000/- (बीस लाख रूपये) तथा मु.अ.सं-241/16 व 117/18 धारा- 3(1) गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त यूनुस खां पुत्र गुलाम मुहम्मद निवासी ग्राम खुटहनिया थाना करमा जनपद सोनभद्र के द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धन से अपनी पत्नी के नाम ग्राम धुवास व ग्राम खुटहनिया मेंक्रय की गयी भूमि कीमती लगभग 7,00000/- (सात लाख रुपये) व मोटरसाईकिल UP64X0432 कीमत लगभग 35,000/- (पैतीस हजार रूपये) को जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 13/02/2021 को उपजिलाधिकारी घोरावल व क्षेत्राधिकारी घोरावल सोनभद्र की मौजूदगी में उपरोक्त चल-अचल सम्पत्ति (भूमि/मोटरसाईकिल) कुल कीमत लगभग 27,35000/- (सत्ताईस लाख पैतीस हजार रूपया) को कुर्क किया गया ।