ओबरा(सतीश चौबे)- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के छात्र नेताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन दे कर छात्र संघ चुनाव प्रभारी को हटाने की मांग की। इस दौरान छात्र नेता राहुल कुमार पाण्डेय ने कहा कि डॉ मीरा यादव हमारे महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा की प्रोफ़ेसर के रूप में कार्यरत हैं जो

कि महाविद्यालय में एक महीने में कुछ ही दिन महाविद्यालय में उपस्थित रहती हैं जिससे सभी छात्र छात्राएं बेहद परेशान हैं और ऐसी स्थिति में उन्हें चुनाव प्रभारी नियुक्त करना बेहद गलत है। इसलिए छात्र हित को देखते हुए और निष्पक्षता से चुनाव कराने हेतु उन्हें तत्काल चुनाव प्रभारी के पद से हटाया जाए। साथ ही सी०सी०टी०वी० एवं हाजरी पत्रिका की जांच कर तत्काल सख्त से सख़्त कार्यवाही की जाए । इस दौरान छात्र नेता वीरेंद्र कुमार यादव, अभिषेक सेठ, विनय अग्रहरी, अनुभव सिंह,रवि प्रकाश पाण्डेय, शुभम जायसवाल, सैफ खान, मिथलेश चौबे आदि मौजूद रहें ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal