मिर्जापुर ने चंदौली को सेमीफाइनल मुकाबले में दी मात,फाइनल में किया प्रवेश

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- जंग बहादुर सिंह इंटर कालेज के मैदान में चल रहे स्व० गौरी शंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को चौथा क्वार्टर फ़ाइनल मैच कछवा मिर्जापुर और मुगलसराय के बीच खेला गया जिसमे कछवा मिर्जापुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर 9 विकेट खोकर 116 रन बनाए जबाब में उतरी मुगलसराय की टीम रनों के लक्ष्य का पिछा करते हुए

रोमांचक मुकाबले में 15 ओवर में 115 रन ही बना पाई और एक रन से मैच हार गई। इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार कछवा मिर्जापुर के महेंद्र को दिया गया जिन्होंने शानदार 13 गेदों पर 23 रन बनाए जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस मैच के तुरंत बाद दूसरा मैच प्रतियोगिता का चौथा सेमीफाइनल मैच कछवा मिर्जापुर एवं चंदौली के बीच खेला गया जिसमें चंदौली ने टाँस जीतकर पहले

बल्लेबाजी करने का फैसला लिया बल्लेबाजी करते हुई चंदौली की टीम निर्धारित 13 ओवर में 6 विकेट खोकर 105 रन बनाई व कछवा मिर्जापुर को 106 रनों का लक्ष्य दिया। धमाकेदार अंदाज में कछवा मिर्जापुर की टीम 10 ओवर में ही 106 रन बना कर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और फाइनल में प्रवेश किया। मैच के मैन ऑफ द मैच रोहित रहे जिन्होंने 3 ओवर

बोलिंग करते हुए 13 रन दिए और 2 विकेट भी हासिल किए और बल्लेबाजी करते हुए 23 गेदों पर नाबाद 42 रनों शानदार पारी खेली जिसमें शानदार 3 छक्का और 3 चौके शामिल थे। प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में अमित सिंह, नारायण सोनी और कमेंट्रेट अमृत गुप्ता व स्कोरर रजत केशरी रहे। इस मौके पर देवेंद्र पांडेय, सुरेश सिंह, आलोक पटवा,मनोज केशरी, मनीष केशरी, शनि गुप्ता, श्री प्रकाश सिंह, कन्हैया सिंह पटेल, सुनील चौबे, रोहित पटेल, रवि केशरी, सचिन पांडेय,संदीप सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे ।

Translate »