सोनभद्र- इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट से संबंधित यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी ने फेडरेशन से जुड़े पत्रकारों से देश और समाज के प्रति अपने सच्ची व पारदर्शी भूमिका का निर्वहन करने की अपील की है। श्री द्विवेदी ने आज देश की ध्वस्त होती लोकतांत्रिक परिदृश्य पर पत्रकारों से रूबरू होते कहा कि जिस तरह देश की स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान ब्रिटिश
हुकूमत से लोहा लेने के लिए तत्कालीन कलम के सिपाहियों ने राष्ट्रीय एकता व संप्रभुता की भावना से ओतप्रोत होकर निष्पक्ष और निर्भीक लेखनी का प्रयोग किया आज उसी तरह की सशक्त, निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मिशन को साकार करने की जरूरत पत्रकारों के कंधों पर आन पड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि आज देश की संप्रभुता और लोकतांत्रिक परिदृश्य को नित्य नए कानूनों के माध्यम से समाप्त करने की कोशिश की जा रही है जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और बाबा साहब अंबेडकर के संवैधानिक ढांचे को आईना दिखाने का काम कर रही है, ऐसे में राजेश द्विवेदी ने कलमकारों को जागरूक रहकर अपने कर्त्तव्यों का निष्पक्ष तरीके से निर्वहन करने की जरूरत है। उन्होंने फेडरेशन से जुड़े सभी सम्मानित पत्रकारों से अपनी एकता बनाए रखते हुए पत्रकार उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं से विधिक तरीके से संघर्ष करने और यूनियन की मजबूती के लिए काम करने की भी सलाह दी। इस मौके पर जहां वायु वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे वही डॉक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव, राकेश शरण मिश्र, चंद्रमणि शुक्ला, कमाल अहमद, प्रभात सिंह चंदेल, राजेश भारती, विनय सिंह, संजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, संतोष कुमार नागर, ज्ञानदास कनौजिया, सर्वेश श्रीवास्तव, राम अनुज धर द्विवेदी, पंकज देव पांडे, राजकुमार सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, इमरान बक्शी समेत दर्जनों कलमकार मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal