इंडियन बैंक का चार दिनों से सर्वर डाउन होने से खाताधारकों की बढ़ी बेचैनी

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बैंक पर पसरा सन्नाटा।बभनी। विकास खंड के इंडियन बैंक का चार दिनों से सर्वर डाऊन होने के कारण खाताधारकों की बेचैनी बढ़ गई है प्रदीप रमेश चंद्र संतोष समेत अन्य लोगों ने बताया कि बैंक के द्वारा जानकारी मिली है कि कुछ तकनीकी समस्या हो जाने के कारण 15 फरवरी तक सही कराया जाएगा इस बात को लेकर लोगों के सामने बड़ी बेचैनी दिखने लगी। बताते चलें कि बभनीक्षेत्र में लंबे समय से स्थित कई विभागों समेत आम जनता के हजारों खाते संचालित होते हैं जिससे हर आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्षेत्र में अधिक गरीबी होने के कारण लोग मनरेगा मजदूरी की आस लगाए फिरते हैं। बैंक मित्र शाखा पे भी नगदी की समस्या बनी हुई है जब इस संबंध में शाखा प्रबंधक राकेश रंजन से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी समस्या होने के कारण लोगों को बड़ी मशक्कत झेलना पड़ रहा है कल इंजिनियर बुलाया गया था बनाकर गया है आज फिर आकर बनाएगा हमारा प्रयास है कि तकनीकी समस्या को दूर कराकर लोगों को समस्या से निजात मिल सके।

Translate »