सोनभद्र- वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है रविवार की सुबह चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी के करगरा मोड़ पर तेज

रफ्तार जा रही कार के चपेट में आने से बाईक सवार होमगार्ड राजेन्द्र गौड़ पुत्र स्व: बंसलाल निवासी मकरीबारी थाना रार्बटसगंज की टक्कर हो गई जिससे

बाईक चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह घटना देख आस-पास के रहवासियों समेत राहगीरों की भीड जमा हो गयी आस-पास के रहवासियों के सहयोग से गंभीर रूप से जख्मी होमगार्ड को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया। वही गुरमा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त कार समेत बाईक को अपने कब्जे में ले लिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal