ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के धनसिरियां ग्राम पंचायत के नाैड़िहवां गांव में गुरुवार की रात्रि में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से एक किसान के खलिहान में रखा हजारों का पुआल जलकर खाक हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार धनसिरियां गांव निवासी रविंद्र बहादुर सिंह पुत्र स्वर्गीय जवाहर सिंह के घर के पास उनका करीब सात बीघे के धान का पुआल रखा था। जिसमें संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई!अचानक आग लगने के बाद आग की लपटें और धुएं का गुब्बार उठने लगा।धुआं उठते देख घर के एवं स्थानीय लोग आंखों जाने का काफी देर तक प्रयास करते रहे! जब आग पर काबू नहीं पाया गया तो थक हार कर स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई! जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। मौके पर जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सारा पुआल जलकर खाक हो चुका था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal