शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- स्व० गौरीशंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दुसरा लीग मैच डा० एचपी सिंह व शिल्पी के बीच व तिसरा लीग मैच कानपुर व घोरावल के बीच खेला गया। गुरुवार को पहले लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉक्टर एच पी सिंह क्रिकेट एकेडमी निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 92 रन बनाऐ और शिल्पी को जीतने के लिए निर्धारित 12 ओवर में 93 रनों का लक्ष्य दिया। शिल्पी की टीम निर्धारित 12 ओवर में बैटिंग करते हुए पुरी टीम आउट होकर मात्र 81रन ही
बना सकी तथा दूसरा लीग मैच एचपी सिंह क्रिकेट एकेडमी 10 रन से जीत हासिल किया पहले लीग मैच के मैन ऑफ द का पुरस्कार मैच के हीरो रहे गेदबाज हीरा को दिया गया जिन्होंने 2 ओवर में 6 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए थे वही तिसरे लीग मैच में कानपुर व घोरावल के बीच खेला गया जिसमें कानपुर
ने पहले टाँस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित12 ओवर में 101/07 विकेट पर रन बनाए और घोरावल को जीतने के लिए निर्धारित 102 रन बनाने का लक्ष्य दिया। घोरावल की टीम लक्ष्य का पिछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही बना पाई और कानपुर ने रोमांचक मुकाबले में यह मैच 1 रन से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। तिसरे
लीग मैच के हीरो बल्लेबाज सुनील को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कन्हैया वर्मा के द्वारा दिया गया सुनील ने 28 गेद पर 40 रन बनाए। स्कोरर रजत केशरी उर्फ गोलू केशरी व कमेंटेटर की भूमिका अमृत गुप्ता व रोहित चन्द्र वंशी ने निभाई। प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में अमित सिंह, लवकुश पाठक व नरायन सोनी रहे। इस मौके पर देवेंद्र पांडेय,विनोद धर दूबे,आलोक पटवा, तेजबली सिंह, सुशील सिंह, सचिन पांडेय, संदीप सिंह, रोहित कुमार, मनोज केशरी, नरायन सोनी, संतोष वर्मा,मनीष केशरी, सूरज श्रीवास्तव, धीरेन्द्र पटेल, बबलू पटेल, राजेश जायसवाल, अमीत दूबे, विकास त्रिपाठी, जानी खाँन,सुरेश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal