शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) – यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में जंग बहादुर सिंह इण्टर मिडिएट कालेज ओडहथा के क्रीडा प्रागंण मे आयोजित स्व० गौरीशंकर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डा० अनिल कुमार मौर्य व विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश
पांडेय ने सर्वप्रथम खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजक यंग ब्वायज क्रिकेट क्लब के संयोजक देवेन्द्र पांडेय व अन्य पदाधिकारियों ने मंच पर उपस्थित लोगों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट
कर सम्मानित किया। मैच के उद्घाटन समारोह में फीता काटकर शांति के प्रतीक दो कबुतरो को विधायक एवं सपा नेता द्वारा आसमान में छोड़कर प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। उद्घाटन मैच कछवा (मिर्जापुर) व दुद्धी (सोनभद्र) के बीच खेला गया।
विशिष्ट अतिथि जयप्रकाश पांडेय के द्वारा टाँस उछाला गया व विधायक के द्वारा बल्लेबाजी कर शुरुआत की गई। दुद्धी ने टाँस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में कछवा की टीम पहले बैटिंग करते हुए खेल के 18 ओवर के अंदर आल आउट होकर 116 रन बनाकर
दुद्धी को निर्धारित 20 ओवर में 117 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें दुद्धी की टीम 14 ओवर में आल आउट होकर मात्र 60 रन बना सकी कछवा यह मैच 57 रन से जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उमेश यादव को दिया गया जिन्होंने 29 रन और 3 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 6 रन देकर दो विकेट लिये। अंपायर की भूमिका अमित
सिंह एवम् विकाश त्रिपाठी ने निभाई व स्कोरर का दायित्व रजत केशरी एवम् रोहित चन्द्रवंशी एवं कमेंटेटर का दायित्व अमृत गुप्ता ने निभाया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यंग ब्वॉयज क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष मनोज केशरी के द्वारा प्रदान किया गया। इस
दौरान यंग ब्वायज क्रिकेट क्लब के कैप्टन आलोक पटवा, श्री प्रकाश सिंह,आकाशबली सिंह, नीरज चौबे, कृष्णा पटेल, सुधीर कुशवाहा, अजीत सिंह कुशवाहा,गोलू केशरी, राजेश यादव, संदीप सिंह, सुशील सिंह, लालमोहन दूबे,तेजबली सिंह,विनोद धर दूबे,नवल बाजपेई सहित पदाधिकारी व सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal