मीरजापुर।स्थानीय चौकी क्षेत्र के नदिहार बाजार स्थित किसान इंटर कॉलेज के मैदान में सोमवार को तेरह दिवसीय लघु स्तरीय ग्रामोद्योग हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट मेला/प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ! मेले का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल ग्रामोद्योग सेवा संस्थान, प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया!यह मेला विगत दो वर्षों से फरवरी के महीने में लगाया जा रहा है!इस मेले में क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं!इस मेले में कई प्रकार के स्टाल लगाए गए हैं। जिसमें चीनी मिट्टी के बर्तन,खादी व लीलेन के कपड़े,सोफा,कुर्सी, कॉस्मेटिक सामान एवं अन्य प्रकार के खाद्य सामग्री के स्टॉल लगाए गए हैं।मेले में लगाए गए सभी स्टालों पर 30% से लेकर 50% की छूट भी दुकानदारों द्वारा रखी गई है!छूट का फायदा लेने के लिए प्रदर्शनी में ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई!प्रदर्शनी में झांसी,जालौन,फिरोजाबाद,मध्य प्रदेश के सिंगरौली,अनपरा, कानपुर,लखनऊ सहित कई बड़े मुख्य शहरों के व्यापारियों द्वारा अपने-अपने स्टाल लगाकर लोगों को खरीदारी करने के लिए आकर्षित किया जा रहा है!