किसान सम्मान निधि की त्रुटियां समाधान दिवस में होंगी दूर

ओम प्रकाश मिश्रा

मिर्ज़ापुर।


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से वंचित राजगढ़ विकासखंड क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के समाधान और इससे जुडी त्रुटियों को दूर करने के लिए सोमवार को राजगढ़ विकासखंड के राजकीय बीज भंडार कार्यालय में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कृषि अधिकारी संतोष कुशवाहा ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ऐसे कृषक जिनका पीएम किसान निधि योजना के पोर्टल पर आधार के अनुसार नाम फीड न होने अथवा आधार त्रुटिपूर्ण फीड होने के कारण भारत सरकार द्वारा योजनान्तर्गत उनकी आगामी किस्ते रोक दी गयी है।उनके आधार आथेन्टिकेशन अर्थात आधार के अनुसार नाम अथवा आधार नम्बर में संशोधन के लिए एक फरवरी से तीन फरवरी तक राजगढ़ के विकासखण्ड में स्थित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर प्रात: 10:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक पीएम किसान सम्मान निधि समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। इस समाधान दिवस पर योजना से सम्बन्धित कृषकों की अन्य प्रकार की समस्याओं का भी समाधान किया जायेगा। किसान अपने आधार कार्ड एंव बैंक पासबुक की स्वप्रमाणित छायाप्रति सहित पहॅुचकर पीएम किसान पोर्टल पर अपना आधार नम्बर अथवा आधार के अनुसार नाम संशोधन करा सकते हैं। साथ ही योजना से सम्बन्धित अन्य समस्याएं भी दूर की जायेंगी जिससे उन्हे योजना का लाभ प्राप्त हो सके।

Translate »