घोरावल-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शनिवार को नगर के धर्मशाला हाल मे घोरावल भाजपा मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक मे बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने सर्वप्रथम पं दीनदयाल उपाध्याय जी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर

माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके बैठक की शुरुआत की गई। बैठक मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के बारे में चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तन मन से लगकर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को जिताने का कार्य करना है जिससे आनेवाले विधानसभा चुनाव में

पार्टी को लाभ मिल सके साथ ही साथ सरकार की योजनाओं का लाभ सभी तक बिना किसी भेदभाव के पहुँच सके। बैठक मे घोरावल मंडल के प्रभारी कृष्ण मुरारी गुप्ता को जिलामहामंत्री नियुक्त किये जाने पर प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। बैठक की

अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अरुण पांडेय तथा संचालन मंडल महामंत्री दीपक यादव ने किया। इस दौरान बैठक में जिला मंत्री अजीत रावत, कैलाश सिंह बैसवार,अजय सिंह, काशीनाथ मौर्य, शिवदास शास्त्री, राकेश उमर, संजय जायसवाल, मनीषा राय, लवकुश केशरी, आनंद पटेल, विद्या सागर मौर्य, मंडल कार्यसमिति, सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, पंचायत चुनाव के वार्ड प्रभारी,ब्लाक संयोजक मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal