बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)बभनी। थाना क्षेत्र के महुअरिया मोड़ पर भाई ने अपने ही छोटे भाई को दोपहर लगभग बारह बजे ईंट व पत्थर से मारकर घायल कर दिया जिसके सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं। महुअरिया मोड़ निवासी मनोज पांडेय उम्र 40 वर्ष ने विनोद पांडेय उम्र 35 वर्ष को मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया घायल की पत्नी विजयलक्ष्मी ने बताया कि इस तरह मारपीट की घटना पहले भी कई बार हो चुकी है इससे पांच वर्ष पूर्व
मनोज ने विनोद के सिर पर मारा था जिससे सिर में गंभीर चोटें आई थीं जिसका उपचार आज भी चल रहा है इस तरह की घटना घर में हमेशा बनी रहती हैं। वहीं आज दूसरा प्रहार भी कर दिया गया और छुड़ाने के चक्कर में हमें भी हल्की चोटें आई हैं और मनोज के द्वारा अभद्र गालियों का भी प्रयोग किया गया मौके की सूचना तत्काल पीड़ित के परिजनों ने पुलिस को दिया जिसे देख पुलिस ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेंज दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी के चिकित्सक डॉ. बसंत ने बताया कि सिर के बाईं ओर गंभीर चोटें आई हैं जिसका उपचार चल रहा है। जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी से संपर्क कर मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है इससे पूर्व भी इनके यहां से कई बार इस तरह के मामले आ चुके हैं और जिसे देख घायल का मेडिकल कराकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal