वार्ड के सदस्य ने अधिशासी अधिकारी पर लगाया पक्षपात का आरोपगुरमा सोनभद्र(मोहन गुप्ता)- चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत के नगरवासियों ने नपाध्यक्ष समेत विभागीय अधिकारियों पर सौतेले व्यवहार का आरोप लगाते हुए बताया कि वर्ष 2020 में गुरमा के वार्ड 2व वार्ड 9में आज तक विकास के नाम पर सड़क,गली कुचे,नाली पानी सुलभ शौचालय, को कौन कहे सरकारी प्राथमिक विद्यालय से भी यहां के गरीब बच्चे बंचित है। विकास के नाम पर सफाई कर्मचारी आधा अधुरा पानी की सप्लाई और बिजलीके खंभों पर आधा अधुरा लाईट और प़धान मंत्री आवास योजना जो भ़ष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।इसी क्रम में मनोरमा देवी वार्ड 2 सभासद ने बताया कि दो माह से पानी की टंकी 5000लीटर की लगाई गई है लेकिन बिजली नदारत है। इसी तरह वार्ड में 24 विद्युत खम्भे में लाईट की पुरी ब्यवस्था आज तक नहीं किया गया है। जब वार्ड 9में सभी विद्युत खम्भो पर लाईट लगाई गई है इसी तरह शुलभ शौचालय
पीस सिर्फ प़दर्शनी के लिए बना छोड़ा गया है उक्त सम्बन्ध में जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित है।
उक्त सम्बन्ध में विभागीय अधिकारी अधिशासी सुनील कुमार से बात करना चाहा तो सेल फोन से बात न हो सकी।