शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- शुक्रवार को घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ मुन्ना प्रसाद से भाजपा किसान मोर्चा के विस प्रभारी
प्रकाश पांडेय ने क्षेत्र के गांवों में डीडीटी छिड़काव के सम्बंध में एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि मलेरिया व विभिन्न रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी वितरित किया जा रहा है।उन्होंने मांग की है कि ब्लॉक के बकौली, सोतील, मुडीलाडीह, कुसुमा मोराही, जमगाई, सरवट, मसीआदिनाथ, सिद्धि, उचका, धनावल, गुरेठ, मुगहरी, केवली, सेमरी मिश्र, बनरदेवा, बगपोखर, जोगिनी, सिलहटा, बैडान, इम्लिपोखर इत्यादि ग्राम सभाओं में मच्छरदानी वितरित किया जाए और डीडीटी का छिड़काव किया जाए।अधीक्षक ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस समय मच्छरदानी ग्रामीण इलाकों में दी जा रही है, शेष गांवों में भी जल्द ही वितरित किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal