सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के किनारे बुधवार की आधी रात एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पक्के मकान में घुस गया इससे घर के आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर गया घटना से आसपास हड़कंप मच गया। प्राप्त
जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव मे बुधवार की देर रात अनियंत्रित होकर एक हाइवा ट्रक सड़क के किनारे बने बनारसी सोनार के घर में घुस गई जिसमें घर के कई लोग घायल हुए तथा एक लड़की की मौत हो गई। संजना सोनी पुत्री मोहन सोनी निवासी अगोरी कक्षा 12 की छात्रा थी जो अपने बुआ के यहां पटवध में रहकर पढ़ाई करती थी रात में
बरामदे में सोई हुई थी कि हाईवा की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे घायल स्थिति में जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को मिली तो आनन-फानन में चोपन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची मलबे में एक और बालिका के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। अभिषेक सोनी का मकान वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग के ठीक किनारे है। रात मे चोपन की ओर से गिट्टी लादकर एक ट्रेलर वाराणसी की ओर जा रहा था अचानक अनियंत्रित होकर घर में घुस गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal