बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बाकारुमा चौकी छत्तीसगढ़ ने तालाब से किया शव बरामद
खाली ट्रक चोपन थाना क्षेत्र में बरामद
बभनी।स्थानीय थाना क्षेत्र के बडहोर निवासी एक चालक का शव छत्तीसगढ़ प्रांत के बाकारुमा चौकी की पुलिस ने तालाब में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया। वहीं खलासी भतीजा अभी भी लापता हैं। शनिवार की रात में गांव में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार नजीर अहमद 45 पुत्र सब्बीर अहमद निवासी बडहोर थाना बभनी विगत कई वर्षों से ट्रक चलाता था। उसके साथ उसका भतीजा मजारे आलम खलासी का काम करता था। मृतक के भाई तौफीक ने बताया कि 19 जनवरी को सुबह अंजनी प्लांट रायगढ़ से सरिया लोड कर बाहर निकला। उसने बताया कि 20 जनवरी को बाकारुमा पुलिस चौकी क्षेत्र जिला रायगढ छत्तीसगढ़ ने तालाब से नजीर अहमद का शव बरामद किया गया।पुलिस को शव तालाब मे ट्रक के जैक से बधा मिला था पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया।जब परिजनों को पता चला तो परिवार के लोग बाकारुमा चौकी पहुंचे और फोटो देखने के बाद पहचान गये पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया था। फिर परिजनों के मौजूदगी में शव को खोदकर निकाल कर परिजनों को सौंप दिया। तौफीक ने बताया कि सरिया वाली ट्रक सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में लावारिस खडी मिली थी। अभी तक खलासी का पता नहीं चल सका है मृतक के भाई ने बताया कि सिर पर गहरी चोट थी।घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं है वही भतीजा अभी तक लापता है।
मामला छतीसगढ़ के रायगढ का जहा पर मामला दर्ज है मृतक बभनी थाने का रहने वाला है।हालांकि एक व्यक्ति का अभी तक पता नही चला है।
अभय नारायण तिवारी
प्रभारी निरीक्षक
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal