बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)वन विभाग रेस्कयू कर निकाला।बभनी।बडहोर गाव मे शनिवार की सांय चार बजे किसान के खेतों को नुकसान पहुंचाने आए तीन जंगली सुअर कुएं मे गिर गये। कुए मे गिरने की सुचना पर वन विभाग हडकंप मचा हुआ विभाग रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बभनी वन क्षेत्र के बडहोर गाव मे चार बजे के लगभग खेतो मे लगी फसल को नुकसान पहुंचाने पहुचे तीन जंगली सुअर झुण्ड मे बडहोर गाव निवासी बसन्त के कुआ मे गिर गये थे।ग्रामीणों ने जंगली सुअरों को निकालने का प्रयास किया लेकिन
जंगली सुअर नही निकल पाए ।सुचना वन विभाग को दिया गया मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू शुरू किया लेकिन घण्टो मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से सुअरों को निकालने में कामयाब हुई। क्षेत्राधिकारी अवध नरायण मिश्रा, वन दरोगा वन दरोगा ठेकुराम समेत अन्य वनकर्मी लगे हुए थे। वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद रात में सुअरों को निकाला जा सका जिसमें एक की मौत हो गई थी दो सुरक्षित रहे मृत सुअर का पोस्टमार्टम कर दफना दिया गया बाकी को जंगल में छोड़ दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal