ओम प्रकाश मिश्रा
मिर्ज़ापुर। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से थाना मड़िहान का आकस्मिक निरीक्षण किया । उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति के तहत थाने पर बनाए गये महिला सहायता केन्द्र के कार्यों व अभिलेखो का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिया । निरीक्षण के इसी क्रम में थाना कार्यालय के विभिन्न अभिलेखों, रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तत्पश्चात् शस्त्रागार, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, भोजनालय, हवालात इत्यादि का निरीक्षण किया गया । गणतंत्र दिवस व किसान आन्दोलन के सम्बन्ध में तथा जेल से रिहा अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी हेतु थाना प्रभारी मड़िहान को निर्देशित किया । थाना परिसर भम्रण के दौरान साफ-सफाई एवं मालो के रखरखाव, निस्तारण हेतु तथा थाना क्षेत्र में लगातार पैदल गश्त/फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी मड़िहान रोशनी यादव, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन प्रभात राय, थाना प्रभारी मड़िहान राजकुमार सिंह सहित थानें के हेड मोहरिर्र बर्फीलाल, कम्प्यूटर आपरेटर हे0का0 संतोष कुमार सीसीटीएन सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।