बभनी-सोनभद्र(अरुण पांडेय)- थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सागोबांध में मच्छरदानी का वितरण किया गया। मच्छरदानी वितरण कर रहे ग्राम प्रधान लल्लू जायसवाल ने बताया कि आदिवासियों बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण लोग सही समय पर चिकित्सालय पहुंचकर उचित उपचार नहीं करा पाते हैं और मच्छरोंके काटने से मलेरिया टाईफाइड जैसी गंभीर बिमारियों का सामना करते हुए लोग दम भी तोड़ देते हैं जिससे निजात पाने के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। जिसके आस-पास आने से ही मच्छर मर जाते हैं जिसे बच्च़ों से दूर रखना होगा जिसे वे मुंह में न लगा सकें और इस गर्म पानी में न धोएं धूप में न सुखाएं ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़ा ग्राम पंचायत होने के कारण 250 मच्छरदानियों का वितरण किया गया। जिसके बावजूद भी कुछ लोग नहीं पा सके जिनके लिए अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया जिसे पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे।