डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दिलाई गई शपथ
सदर तहसील प्रांगण में हुआ आयोजन
सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- सदर तहसील प्रांगण में वृहस्पतिवार को आयोजित डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा समेत सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि न्यायहित, वादकारीहित एवं अधिवक्ताहित के लिए बार-बेंच में सामंजस्य जरूरी है। यह तभी संभव है जब अधिवक्ताओं में एकता होगी। उन्होंने डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के जर्जर भवन पर खेद व्यक्त करते हुए इसके निर्माण के लिए 11 हजार रुपये का आर्थिक सहयोग कर इसकी शुरुआत की। भवन निर्माण के लिए और लोगों से सहयोग दिलाने का भी आश्वासन दिया। कहा कि अधिवक्ता समाज देश की आजादी से लेकर स्वतंत्रता संग्राम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। इसलिए हम गर्व से कह सकते हैं कि अधिवक्ता समाज के बगैर देश की रक्षा संभव नहीं है। उन्होंने दिवंगत अधिवक्ता बलवंत सिंह की धर्मपत्नी को शीघ्र ही आर्थिक सहायता धनराशि दिलाने का आश्वासन दिया। यहां तक कहा कि जब तक सहायता नहीं दिलवा लूंगा तब तक सोनभद्र नहीं आऊंगा। उन्होंने बताया कि वकीलों के लिए आर्थिक सहायता 10 हजार से बढ़ाकर 25 हजार कर दी गई है। 60 साल से बढ़ाकर 70 साल के अधिवक्ताओं की मृत्यु पर पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता आश्रित को मिलेगी। अब 70 से लेकर 100 साल तक के अधिवक्ता की मृत्यु पर डेढ़ लाख सहायता मिलेगी। इसके पूर्व मुख्य अतिथि हरिशंकर सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला जज रजत सिंह जैन समेत सभी अतिथियों के जरिए सबसे पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। एडवोकेट आशीष पांडेय ने सरस्वती वंदना सुनाया। इसके बाद अतिथियों का
माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। इसके अलावा अतिथियों को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा ने अपने पूर्व कार्यकाल के कराए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि गुरमा जेल, तीन वादकारी सेड, सड़क, एडीआर भवन, वीडियो कांफ्रेंसिंग भवन, विद्युत सबस्टेशन, पेयजल, कैंटीन, शौचालय, पार्क का सुंदरीकरण, तहसील के सुंदरीकरण आदि कार्य कराया गया है। यह कार्य दोनों बार के तालमेल से संभव हो सका था। अबकी बार भी तालमेल बनाकर भवन निर्माण पूर्ण कराया जाएगा। डीबीए के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल पटेल, रामजन्म सिंह, एसबीए के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश रॉय, एमपी मिश्रा, ओमप्रकाश पाठक, सुरेंद्र कुमार पांडेय, रोशनलाल यादव, श्यामबिहारी यादव एवं सदर एसडीएम केएस पांडेय ने भी अपना विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष राजबहादुर सिंह एवं संचालन दयाराम सिंह यादव ने किया। इस मौके पर मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के अधिकारी ज्योति कुमार त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संजीव कुमार त्यागी, एडीजे प्रथम अशोक कुमार, एडीजे द्वितीय नेत्रपाल सिंह, एडीजे पाक्सो एक्ट पंकज श्रीवास्तव, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट संतोष कुमार गौतम, एडीजे एफटीसी राहुल मिश्रा, सिविल जज सीनियर डिवीजन एसपी मिश्र, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव देवेंद्र कुमार, विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट वाईएस पांडेय, एल्डर कमेटी चेयरमैन ओमप्रकाश सिंह, मुख्य चुनाव अधिकारी जगजीवन सिंह, सुरेश सिंह, रमाकांत श्रीवास्तव,विंदू यादव, मांडवी सिंह उज्जैन, सुधा सिंह, स्वेता भारद्वाज, रामजियावन सिंह यादव, कामता यादव, अशोक जालान, रणजीत सिंह, सत्यप्रकाश कुशवाहा, सरिता सिंह आदि मौजूद रहें।
जिला न्यायालय भवन का शीघ्र होगा निर्माण: रजत सिंह जैन(जिला जज)
सोनभद्र। विशिष्ट अतिथि जिला जज रजत सिंह जैन ने कहा कि शीघ्र ही जिला न्यायालय भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा। कहा कि भूमि पर्याप्त मिल गई है और धन भी मिल गया है। ओबरा में भी न्यायालय के भवन का निर्माण फरवरी माह में शुरू हो जाएगा।
दुद्धी में न्यायालय के लिए भूमि देखी गई है वहां भी भूमि आवंटित हो जाएगी। घोरावल में ग्रामीण न्यायालय शुरू होगा। ओबरा की रिक्त चल रही एडीजे कोर्ट भी शीघ्र चालू होगी। दुधी में जेएम न्यायालय भी चलेगी। कहा कि कोई भी शिकायत हो तो उन्हें अवगत कराएं समस्या का समाधान होगा। एडीजे द्वितीय नेत्रपाल सिंह ने कहा कि सोनभद्र के अच्छे दिन आने वाले हैं। वादकारी को न्याय दिलाना ही बार-बेंच का कर्तव्य है।
इन पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ, मिला प्रमाण पत्र
सोनभद्र। मुख्य अतिथि यूपी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा को शपथ दिलाई। उसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवाहरलाल मिश्रा, महामंत्री अतुल प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष (10वर्ष से ऊपर) राजेंद्र कुमार यादव व अनिल कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से नीचे) लवकुश कुमार केसरी व अनिल कुमार चौरसिया, संयुक्त सचिव(प्रशासन) सतीश कुमार विश्वकर्मा, संयुक्त सचिव (प्रकाशन)मनोज कुमार जायसवाल, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) मनोज कुमार विश्वकर्मा, कार्यकारिणी सदस्य (15 वर्ष से ऊपर) नरेंद्र बहादुर सिंह, द्वारिका नाथ नागर, पंकज कुमार सिंह,संतोष पांडे,अनुपम सिंह, प्रदीप कुमार तथा कार्यकारिणी सदस्य (15 वर्ष से नीचे)अंजली राय, चतुर्भुज शर्मा, जितेंद्र, संजय कुमार गोयल, जितेंद्र कुमार, आलमगीर को शपथ दिलाई। अंत में मुख्य चुनाव अधिकारी जगजीवन सिंह एवं एल्डर कमेटी चेयरमैन ओमप्रकाश सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal