किसानों को सोलर पम्प व उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह सखी को प्रशस्ति पत्र
5 समूह सखी व,आवास लाभार्थी को मिला स्वीकृति पत्र
कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)- कोन ब्लाक परिसर में कृर्षि विभाग द्वारा किसान मेला/गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सरकार द्वारा किसानों को आय बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों से सम्बंधित विभाग जैसे रेशम विभाग,सोलर लाइट व पम्प के लिए नेडा विभाग,मत्स्य विभाग,भूमि संरक्षण विभाग ,बाल विकास परियोजना,पशु पालन आदि जैसे विभागों का
स्टाल लगा कर किसानों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं व उस पर सब्सिडी की जानकारी दी गयी। वही डॉ संजय द्वारा उपस्थित किसानों को पशु पालकों,डेयरी उद्योग,पोल्ट्री फार्म में हो रहे बीमारियों की रोकथाम के उपाय बताए गए वही भूमि संरक्षण अधिकारी अनिल वर्मा द्वारा खेत में तालाब निर्माण व समतल करण के बारे में जानकारी दी गयी,वही खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार जोहरी ने सरकार
द्वारा चलाये जा रहे समूह के माध्यम से भी गांव में रोजगार कर सकते है वही ब्लाक से मनरेगा ,पशु शेड,बाध निर्माण,भूमि समतली करण आदि के बारे में जानकारी दी। इस आयोजन में 5 समूह को पांच लाख पचास हजार का चेक,सोलर पंप का 3 किसानों का स्वीकृति पत्र 5 आवास लाभार्थियों का स्वीकृति पत्र,व उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 समूह सखी को प्रशस्तिपत्र वितरण किया गया वही मुख्य रूप से ओमप्रकाश, कांशी राम,राजेश सिंह,सुनील पाल,राजेश पाल, पंकज कुमार,शुशील चतुर्वेदी,शिव कुमार गुप्ता,वीरेंद्र प्रताप,शुभम सिंह ,व सेकड़ो की संख्या में किसान उपस्थित रहे।