तांडव के निर्माता का परिषद ने फुंका पुतलाओबरा /सोनभद्र(अरविन्द दुबे)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कॉनवेन्ट तिराहे पर हिन्दी फिल्म तांडव के निर्माता निर्देशक का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया | बताते चलें कि प्राइम पर वेब सीरीज ‘तांडव’ के रिलीज होते ही पुरे देश में बवाल खड़ा हो गया है।विद्यार्थी परिषद की प्रदेश कार्यकारिणी सौरभ सिंह एवं नगर सह मंत्री शिखर सोनी ने संयुक्त रुप से बताया कि जितने भी अभियुक्त हैं, सभी ने साजिश व षडयंत्र के तहत फिल्म तांडव का निर्माण किया है। सभी कलाकार अलग-अलग भूमिका निभाकर हिंदू से जुड़ी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं। इसमें जान बूझ कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। ताकि समाज में हिंदू देवी देवताओं के प्रति नफरत पैदा हो। विद्यार्थी परिषद के पुर्व जिला प्रमुख कुमार सौरभ सिंह ने कहा कि तांडव’ से समाज में जातिवाद को बढ़ावा मिलेगा और फिल्म तांडव के फिल्मांकन व दृश्य में भगवान श्री राम और शिव जी का जो दृश्य दर्शाया गया है, हकीकत में वैसा नहीं है। उससे हिंदू की भावनाओं को ठेस पहुंची है। साथ ही फिल्म में जाति और समाज को लेकर कई ऐसे दृश्य दिखाए गए हैं, जिससे समाज में जातिवाद को बढ़ावा मिलेगा कार्यक्रम का नेतृत्व नगर मंत्री अनमोल सेठ द्वारा किया गया पूर्व नगर मंत्री अभिषेक अग्रहरी ,शिखर सोनी पटेल ,आदित्य तिवारी ,शांतनु सेठ, सौरभ सिंह , नीरज शर्मा ,दीपक,आर्यन मिश्रा , विजय सिंह गोंड,अभिषेक मिश्रा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे l