जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर ने जागरूकता हेतु किया नुक्कड़ सभा

सागोबांध-सोनभद्र (विवेकानंद)- बभनी थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सागोबांध के प्रांगण में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर के तत्वाधान में आज एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत जागरूकताहेतु नुक्कड़ व विभिन्न जादूगरी के माध्यम से लोगों को मनोरंजन किया । जादूगर के विभिन्न प्रकार के जादूगरी से बच्चे व ग्रामीण बहुत मुग्ध हुए व खुश होकर तालियां बजाई। जादूगर ने कहां की बैंक से नाता जोड़ो साहूकार से नाता तोड़ो। मौके पर मोबाइल एटीएम द्वारा लोगों को पैसा निकालने हेतु जागरुक किया गया। टीम में आए लोगों ने जागरूकता गीत केमाध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोन व केसीसी के विषय में विस्तार से बताया। टीम ने बताया कि प्रत्येक बैंक में किसानों को फसल उगाने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों मेंनिशुल्क बनाया जा रहा है। किसान क्रेडिट कार्ड से बैंक से पैसा लेकर खेती बारी करें। साहूकारों से कर्ज लेकर खेती ना करें। किसान क्रेडिट कार्ड में सस्ते ब्याज दर पर पैसा मुहैया कराया जाता है। मौके पर नाबार्ड टीम के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Translate »