बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार ने सोमवार को चपकी स्थित राजकीय इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने कालेज को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना केंद्र बनाए जाने पर जरूरी जानकारियां ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के लोग एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।उपजिलाधिकारी
रमेश कुमार ने चपकी स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।इस मौके पर उन्होंने धान बेचने आए किसानों से बातचीत भी की।केंद्र पर मौजूद कर्मियों से उन्होंने नियमानुसार खरीद करने की बात कही।उन्होंने कहा कि किसान की फसल हर हाल में खरीदनी है।कहा आवश्यक दस्तावेज के साथ ही उनकी खरीद होनी चाहिए जिससे उनका भुगतान भी खाते मे चला जाए।उन्होंने बोरों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी हासिल की।केंद्र पर मौजूद कर्मियों को उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी तरह की लापरवाही बरती गई तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि शासन स्तर से ही खरीद को प्रभावी बनाने का काम चल रहा है ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।इसके बाद उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना केंद्र होने के नाते विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं समेत तमाम जानकारियां हासिल की।उन्होंने बताया कि पांच न्याय पंचायतों के लिए 10 कमरे में होने वाली मतगणना के अलावा स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया गया।उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूर्व में ही पूर्ण हो जानी चाहिए जिससे भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।विद्यालय के निरीक्षण के दौरान अध्यापक समेत राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे।