शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) – थाना क्षेत्र के ग्राम कोलकाडी में केरवा बंधा के पास कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत सोमवार को अपर पुलिस
अधीक्षक ओ० पी० सिंह के नेतृत्व में कम्बल, स्कूल बैग,बालीबाल सामग्री का वितरण किया गया। एडिशनल एसपी ग्राम कोलकाडी में आयोजित कम्युनिटी पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत स्थानीय गरीब/
असहाय लोगों एवं महिलाओं को कम्बल-100 अदद, बच्चों को पठन-पाठन हेतु स्कूल बैग/स्टेशनरी-50 अदद व युवाओं हेतु वॉलीबॉल नेट-10 अदद आदि सामग्रियों का वितरण करते हुये स्थानीय लोगों की
मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनका हरसम्भव समस्या का निराकरण कराये जाने का भरोसा दिलाया एवं लोगों से अपील की गयी कि
भयमुक्त होकर किसी के बहकावे में न आते हुए मुख्य धारा में रहकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें। इस मौके पर थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह एस्आई राकेश राय व पुलिस फोर्स आदि सहित ऋषि सोनकर अन्य सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal